लाइफ स्टाइल

LUCKNOW के प्रसिद्ध बाज़ार,जहां दूर दूर से आते हैं खरीदार

लखनऊ शहर में कई प्रसिद्ध बाजार हैं, जहां दूर दूर से आते हैं खरीदार और यहां की विशेषताओं का आनंद लेते हैं। इस लेख में हम आपको लखनऊ के प्रसिद्ध बाजारों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

भारत एक ऐसा देश हैं जहां प्रत्येक शहर और नगर अपनी विशेषता के लिए प्रसिद्ध हैं। इन शहरों के बाजार उनकी संस्कृति, गहनता और आपूर्ति की वजह से देशभर में मशहूर होते हैं। लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी, भी इसी वजह से मशहूर हैं। लखनऊ शहर में कई प्रसिद्ध बाजार हैं, जहां दूर दूर से आते हैं खरीदार और यहां की विशेषताओं का आनंद लेते हैं। इस लेख में हम आपको लखनऊ के प्रसिद्ध बाजारों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

आज भी लखनऊ में आपको ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर तरह के कपड़ो की भरमार मिलेगी। इतने वैरायटी के कपड़े देख कर आपका भी मन खरिदारी करने का जरुर करेगा। लखनऊ की होलसेल मार्केट में कपड़ो के अलावा और भी बहुत कुछ मिलता है। आज हम आपको लखनऊ की कुछ खास बाज़ारों के बारें मे बताने जा रहे है। जिसमे कुछ दुकानें सदियों पुरानी है।

लखनऊ का अमीनाबाद बाजार: Aminabad Market

लखनऊ का अमीनाबाद बाजार सबसे पुराना और व्यस्त बाजारों मे से एक है। यहां आपको महंगी और सस्ती सभी प्रकार की चीजें आसानी से मिल जाती है। अगर आप मोलभाव करने मे कुशल है तो यह अपके लिये एक उत्तम बाजार है। यहा आपको चिकनकारी कपड़े, बच्चों के लिए कपड़े, हाथ से बुनी हुई साड़ी, बेडशीट, तकिए के कवर, जूते, शादी के गहने, कमरबंद, मैट, एथनिक वियर, बर्तन, और भी बहुत कुछ मिलेगा। ब्रिटिश शासन के समय लखनऊ का अमीनाबाद बाजार हस्तशिल्प वस्तुओं और बेजोड़ फैशन का प्रमुख केंद्र रहा था। घर की छोटी-मोटी चीज़ों के लिए हर गुरुवार यहां स्ट्रीट मार्केट भी लगती है। जहां बहुत ही कम बजट में चीज़ें घर ले जा सकते हैं। शॉपिंग के बाद आप टुंडे कबाब, प्रकाश कुल्फी, नेतराम कचोरी और वाहिब बिरयानी का भी मजा ले सकते हैं। गुरूवार को यह बाजार बंद रहता है।

हज़रतगंज मार्केट: Hazratganj Market

यह शहर के बीचो-बीच है. आप शहर के किसी भी स्थान से आसानी से यहाँ जा सकते हैं। लखनऊ की इस सबसे सस्ती मार्केट का नाम नवाब अमजद अली शाह के नाम पर रखा गया था और सन1892 में उनके उर्फ ​​हजरत ने इसकी स्थापना की थी।यहां अनेकों शोरूम, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट्स, लाज इत्यादि है।यह बाजार रविवार को बंद रहता है।हजरतगंज में ही कुछ दूरी पर महिलाओं के लिए उत्तम बाजार है जो लवलेन के नाम से प्रसिद्ध है।मोलभाव करने वाले लोगों के लिए लवलेन उत्तम है। यहा नये स्टाइल और फैशन के अनुरुप आपको हर तरह के कपड़े यहां मिल जाएंगे ।यहां शानदार चिकनकारी फैब्रिक, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, टेक्सटाइल, कुर्ता और फुटवियर पॉकेट-फ्रेंडली कीमतों पर खरीदी कर सकते हैं।यहां आप मोलभाव नहीं कर सकतें है ।रविवार को यह बाज़ार बंद रहता है।

चौक बाजार लखनऊ: Chowk Bazar

यह लखनऊ का ऐसा बाजार है जहां रोजाना दुकानदारों की भीड़ लगी रहती है । बड़ा शहर इमामबाड़ा के पास सबसे गुलजार शॉपिंग की जगह है । इत्र से लेकर अच्छी क्वालिटी वाले चिकनकारी कपड़े, अलग-अलग तरह की जूलरीज़ की खरीददारी यहां से की जा सकती है। चौक हाथ की बनी चिकनकारी कुर्ता के लिए प्रसिद्ध है । यहां बहुत ही खूबसूरत मन को भा देने वाली चिकनकारी कुर्ता और साड़ी मिलती है। कस्टम-डिज़ाइन किए गए चिकन-कशीदाकारी कपडे भी यहाँ उपलब्ध हैं। हैंडीक्रॉफ्ट चीज़ों के लिए भी ये जगह है परफेक्ट डेस्टिनेशन। गुरुवार को यह बाजार बंद रहता है।

नखास बाजार लखनऊ: Nakhas Market

लखनऊ के स्ट्रीट शॉपिंग की बात हो और नखासा बाजार की बात ना हो ऐसा नहीं हो सकता। 200 साल पुराना यह बाजार काफी फेमस बाजार है ।यहां आपको कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक, गहने, लकड़ी के सजावट योग्य वस्तुएं, पालतू जानवर और पक्षी का बेहतरीन बाजार देखने को मिलेगा। यहां लगभग 1200 से अधिक दुकानें है, जिसके कारण यहां सदैव भीड़ बनी रहती है। यहां आपको किराने के समान पर छूट भी मिल जाती है । यहाँ रविवार को पुराने सामान बेहद कम कीमतों पर बेचे जाते हैं| यह बाजार हर दिन खुला रहता है ।

आलमबाग मार्केट: Alambagh Market

आलमबाग मार्केट में महिलाओं के लिए एक शानदार ट्रीट है, यहां आपको पारंपरिक गहनों से लेकर सबसे चमकदार, बॉलीवुड से प्रेरित ट्रिंकेट तक सब कुछ मिलेगा।यह मार्केट लखनऊ शहर का ज्वेलरी हब है। यहां हरप्रकार के गहने आसानी से मिल जातें है । यहां गहने के आलावा घरेलू उपयोगिता के समान भी आसानी से मिल जातें है । यह बाजार सबसे अच्छी तरह नियोजित बाजारों में से एक है यहां आप पूरा दिन भी लग सकते है। यह बाजार सोमवार को बंद रहता है ।

कपूरथला बाजार: Kapurthala Market

यह लखनऊ का पॉश इलाका है । यहां कई शोरुम खुल गयें है । कपूरथला में स्थित प्रगति बाजार में कई दुकानों द्वारा चिकनकारी और जरदोजी कार्यों को बढ़ावा दिया गया है। यहां आपको इंडियन से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज सभी प्रकार के कपड़े मिलतें है । आपको यहाँ साड़ियों, कपड़ों, लखनवी कुर्ता और अन्य फैशन परिधानों में मूल कपड़े, क्लासिक कढ़ाई पैटर्न और आकर्षक रंग संयोजन के भंडार मिलेंगे। यह लखनऊ शहर का प्रसिद्ध फैशन मार्केट है।यहां आपकों सभी प्रकार के डिजाइनर कपड़े मिल जायेंगे।ट्रेंडिंग में चल रहा है फैशन के हिसाब से भी सामान उपलब्ध रहते हैं।

हलवासिया मार्केट: Halwasiya Market

हलवासिया एक चहल-पहल वाला बाज़ार है जो सभी आयु वर्गों की ज़रूरतों को पूरा करता है।बच्चे के खिलौने से लेकर बुजुर्गों के कपड़े तक के सभी वस्तुएं उपलब्ध है।यहा पर आप घर के सजावट का सारा समान खरीद सकतें है । महिलाओं के कपड़े, टी-शर्ट, चादरें, रेडीमेड कपड़ें , गहने, हस्तशिल्प, सभी कुछ यहां वाजिब दाम मे मिल जाता है । चिकनकारी के कुर्ते और साड़ियां भी मिल जाएगी। यह बाजार रविवार को बंद रहता है।

Patrika Manch

Patrika Manch is an online media platform where we curate news, opinions, and knowledge. Our aim is to provide people with innovative and high-quality content so that they can have a unique experience in the fields of knowledge and information.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button